दशमेश सेवा सोसायटी ने जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कंबल और कपड़े

0
नाहन : गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की शहादत को समर्पित सफर-ए-शहीदी सप्ताह के तहत दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल और कपड़े वितरित किए गए. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जिले के दूरदराज क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कंबल व कपड़े बांटने वाले वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान डीसी ने कहा कि दशमेश रोटी बैंक कई वर्षों से लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है. आपदा के दौरान भी सोसायटी ने प्रभावित लोगों को गर्म कंबल समेत राशन किटें उपलब्ध करवाईं. अब ठंड का सामना कर रहे लोगों को गर्म कंबल व कपड़े बांटना सराहनीय कार्य है.
दशमेश सेवा सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है.