नाहन : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज केंद्र नाहन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें इनर व्हील क्लब की चीफ एडवाइजर मधु बिंदल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. जबकि, ममता अग्रवाल, रेणु कश्यप और अंजना शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं. इस विशेष आयोजन में वक्ताओं ने महिलाओं के आध्यात्मिक, सामाजिक और मानसिक सशक्तिकरण पर जोर दिया.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
मधु बिंदल ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की समानता और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए दुनियाभर के तमाम देश हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाते हैं. यह केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और समानता की दिशा में ये बड़ा कदम है. हमारा इतिहास महिलाओं की अद्भुत क्षमताओं एवं कृत्यों से भरा पड़ा है. हमारे देश में भगवान के नाम से पूर्व उनकी पत्नी का नाम लिया जाता है.
यहां नारी को माता के रूप में पूजा जाता है. वह दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती रूप में अनेक रूपों में पूजी जाती हैं. आज जरूरत है कि शत-प्रतिशत महिलाएं पढ़ी लिखी हों. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं प्राप्त हों. इन सबके लिए हमको मिलकर काम करना होगा.
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष ममता अग्रवाल ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां आकर हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है. एमबीएम की चीफ एडिटर रेणु कश्यप ने कहा कि यहां आकर बेहद शांति मिलती है और ओम् शांति कहने से तो डबल ऊर्जा मिल जाती है.
संस्था की संचालिका बी.के. रमा दीदी ने महिलाओं के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हर नारी के भीतर दिव्यता और शक्ति है. जब वह अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचानती हैं, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती हैं.” महिलाएं समाज में प्रेम शांति और करुणा फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. वह अपनी आध्यात्मिकता से परिवार और समाज को सही दिशा दे सकती हैं. सच्चा सशक्तिकरण बाहरी साधनों से नहीं, बल्कि आत्मा की जागृति से होता है. जब महिलाएं स्वयं को आत्मा रूप में पहचानती हैं और परमात्मा से जुड़ती हैं तो वह अपने अंदर अपार शक्ति अनुभव करती हैं.
कार्यक्रम में बी.के. प्रियंका बहन ने “आज नारी शक्ति का स्वागत है, सम्मान है ” गीत गाया. कनिका ने “स्वागतम शुभ स्वागतम” गीत पर नृत्य किया. मृणालिनी ने “जन-जन का कल्याण करे” गीत पर नृत्य किया. बबीता और शिवानी ने खूबसूरत नाटी द्वारा सबका मन मोहा. बी.के. दीपा बहन ने मंच का संचालन किया.