बारिश होगी या शुष्क रहेगा मौसम, जानिए हिमाचल में 7 दिन का वेदर अपडेट

पश्चमी विक्षोभ अब उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती संचरण के तौर पर देखा जा रहा है. इसके चलते हिमाचल के ऊपरी जिलों में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जताया गया है.

0
पश्चमी विक्षोभ अब उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती संचरण के तौर पर देखा जा रहा है. इसके चलते हिमाचल के ऊपरी जिलों में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जताया गया है.

शिमला|
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज बादल छाए हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. इस दौरान कई स्टेशनों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ी वृद्धि दर्ज नहीं हुई. मौसम केंद्र ने प्रदेश के लिए 7 दिन का पूर्वानुमान जारी किया है. केंद्र के अनुसार प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जबकि, 12 फरवरी से मौसम साफ बना रहेगा.

  • फेसबुक से जुड़िए :
    https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
    व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
    https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m

    पश्चमी विक्षोभ अब उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती संचरण के तौर पर देखा जा रहा है. इसके चलते हिमाचल के ऊपरी जिलों में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जताया गया है.

11 फरवरी को मुख्य रूप से किन्नौर, कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों के ऊंचे इलाकों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा या हिमपात होने की संभावना है और 10 फरवरी को ऊंचे पहाड़ों और आसपास के मध्य पहाड़ों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या हिमपात होने की संभावना है. इसके साथ साथ मैदानी एवं निचले पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है. 12 से 15 फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.

तापमान: अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. उसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. उसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं.