नाहन : हिमाचल प्रदेश स्पैशल एजुकेटर बेरोजगार युवाओं ने सरकार और हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) से जल्द कमीशन परीक्षा आयोजित करने की मांग की है। इसके साथ साथ युवाओं ने सिलेबस भी जारी करने की मांग उठाई, ताकि बेरोजगार इसके अनुसार कमीशन की तैयारी कर सकें।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
बेरोजगार युवा प्रवीण शर्मा, सिद्धार्थ, राजेश कुमार, गरिमा और मोनिका आदि ने बताया कि लगभग 20-21 साल बाद हिमाचल में स्पैशल एजुकेटर की नियमित भर्ती की जा रही है। 16 अगस्त 2024 को सरकार ने 245 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसमें यह शर्त रखी गई थी कि कमीशन परीक्षा के लिए स्पैशल एजुकेशन टीईटी (टेट) पास होना अनिवार्य है।
अब, जबकि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने टेट का परिणाम जारी कर दिया है तो सैकड़ों बेरोजगार युवा चाहते हैं कि भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। बेरोजगार युवाओं ने कहा कि इस भर्ती में कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जो उम्र सीमा पार करने वाले हैं। उनके लिए यह भर्ती एक बड़ा अवसर है।
उन्होंने सरकार से युवाओं के भविष्य को देखते हुए कमीशन की तारीख जल्द से जल्द घोषित की करने की मांग की। उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देगी और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।