बनोग-जाबल का बाग-कांशीवाला सड़क निर्माण को 12.36 करोड़ मंजूर

बनोग में ये सड़क नाहन-कुमारहट्टी एनएच 907ए, जबकि कांशीवाला के समीप पांवटा साहिब-कालाअम्ब एनएच 07 से जुड़ेगी. तकरीबन 8.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क से नाहन पंचायत के मझोली, भलगों, धारक्यारी, जाबल का बाग, गाड्डा, बुब्बी, कोटली और रोड़ा वाली गांव भी दोनों प्रमुख नेशनल हाइवों से जुड़ जाएंगे.

0

नाहन : बनोग-जाबल का बाग-कांशीवाला सड़क निर्माण के लिए सरकार ने 12.36 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है. अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. ये सड़क न केवल निकट भविष्य में नाहन शहर के लिए वैकल्पिक बाईपास का कार्य करेगी, बल्कि नाहन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी इस सड़क के निर्माण के बाद खत्म हो जाएगी.

लोक निर्माण विभाग इस सड़क के निर्माण के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टेंडर प्रक्रिया अमल में लाएगा. खास बात ये है कि बनोग में ये सड़क नाहन-कुमारहट्टी एनएच 907ए, जबकि कांशीवाला के समीप पांवटा साहिब-कालाअम्ब एनएच 07 से जुड़ेगी. तकरीबन 8.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क से नाहन पंचायत के मझोली, भलगों, धारक्यारी, जाबल का बाग, गाड्डा, बुब्बी, कोटली और रोड़ा वाली गांव भी दोनों प्रमुख नेशनल हाइवों से जुड़ जाएंगे.

बनोग-जाबल का बाग-कांशीवाला संपर्क सड़क।

बता दें कि बाईपास का निर्माण नाहन निवासियों की लंबे समय से लंबित मांग रही है, क्योंकि एनएच 907ए में कई ब्लैक स्पॉट शामिल हैं. बिरोजा एवं तारपीन फैक्ट्री के समीप बनोग से ही नाहन शहर के लिए खड़ी चढ़ाई शुरू होती है, जहां से इस सड़क का निर्माण होना है. शहर जाने के लिए अभी नाहन-कुमारहट्टी सड़क का इस्तेमाल होता है. सड़क पर भीड़भाड़ और खड़ी चढ़ाई और उतराई की वजह से कई बार कारमेल स्कूल के पास हादसे भी हो चुके हैं.

भारी माल से लदे ट्रक भी इस एनएच का उपयोग करते हैं. ऐसे में बनोग-धार क्यारी-कांशीवाला सड़क इस एनएच पर भीड़भाड़ को कम करने के साथ-साथ शहर को अनावश्यक यातायात से भी मुक्ति दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा.

यही स्थिति एनएच 07 से नाहन आने के लिए भी है. गोविंदगढ़ मोहल्ला में अक्सर भारी वाहन जाम का कारण बनते हैं. दिल्ली गेट के आसपास के हिस्सों में भी बड़े वाहनों से जाम लगता है. नाहन शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और जाम से की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनोग-कांशीवाला सड़क का निर्माण की मांग वर्षों से चली आ रही थी.

अभी ये स्थिति
बनोग-कांशीवाला सड़क का जाबल का बाग तक करीब 6 किलोमीटर तक निर्माण किया गया है. ये सिंगल रोड़ के साथ साथ कच्चा होने के कारण खस्ता हालत में है. अभी ये सड़क कांशीवाला में थ्रू नहीं हो सकी है. लिहाजा, कांशीवाला की तरफ से कोई भी वाहन बनोग के लिए नहीं आ सकता. यहां पर इसका सर्वे दोबारा किया गया है, ताकि छोटे-बड़े के साथ साथ माल से लदे वाहन भी यहां से आसानी से बनोग की ओर आ-जा सकें. इसकी डीपीआर सरकार को भेजी गई थी, जिसके लिए सरकार ने बजट को मंजूरी दे दी है.

2022 में शुरू हुआ था काम
हालांकि, इस संपर्क सड़क का निर्माण अगस्त 2022 में करने की पहल की गई थी, लेकिन चुनावी साल होने के कारण इस पर कोई प्रगति नहीं हो सकी. सड़क परियोजना को 2012 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लाया गया था लेकिन यह कार्य शुरू नहीं हो सका, क्योंकि यह सेना की भूमि थी जिस पर कोई निर्माण नहीं किया जा सकता था. इस सड़क के लिए पूर्व की सरकारों ने भी अथक प्रयास किए. अगस्त 2022 में रक्षा अधिकारियों ने सड़क के इस हिस्से के निर्माण के लिए कार्य करने की अनुमति प्रदान की थी.

नाहन के लिए ये बड़ी सौगात
ये सड़क नाहन क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बड़ी सौगात है. यह सौगात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत 4 फरवरी को हुई विधायक प्राथमिकता बैठक में दी थी, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति सरकार ने महज एक महीने के भीतर प्रदान कर दी है. इसके अलावा 1.12 करोड़ रुपए की राशि आर्मी को भूमि अधिग्रहण के बचे हुए भुगतान के तौर पर जमा करवाई जाएगी. इसके अलावा 12 किलोमीटर लंबी जाबल का बाग-कंडईवाला-त्रिलोकपुर सड़क के लिए 8.19 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण का टेंडर भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ साथ वन विभाग से संबंधित 1.55 करोड़ रुपए की राशि भी सरकार द्वारा जमा करवाई जा चुकी है.
– अजय सोलंकी, विधायक, नाहन विधानसभा क्षेत्र

जल्द शुरू होगा कार्य
बनोग-कांशीवाला सड़क का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. सड़क के निर्माण से पहले कुछ औपचारिकताएं हैं, जिन्हें पूरा किया जाना है. इसके बाद टेंडर लगाकर सड़क को चौड़ा और पक्का किया जाएगा. इस सड़क के अलावा जाबल का बाग-त्रिलोकपुर सड़क के लिए पहले ही बजट जारी हो चुका है, जिसका 13 मार्च को टेंडर लगाया जाएगा. ये दोनों सड़क परियोजनाएं क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी और ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़कों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगी.
– ई. आलोक जनवेजा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि नाहन