रॉयल पैलेस नाहन में महाराजा राजेंद्र प्रकाश की स्मृति में समाज की इन विभूतियों को मिला सम्मान

समारोह का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित कर सेवा, नेतृत्व और विरासत के मूल्यों को आगे बढ़ाना रहा।

0

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित रॉयल पैलेस में रविवार को महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन के तत्वाधान में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन सिरमौर रियासत के पूर्व शासक महाराजा स्व. राजेंद्र प्रकाश बहादुर की स्मृति में हुआ, जिन्होंने वर्ष 1933 से 1948 तक रियासत की बागडोर संभाली थी। समारोह का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित कर सेवा, नेतृत्व और विरासत के मूल्यों को आगे बढ़ाना रहा।

RTO Add

इस अवसर पर राज परिवार के वर्तमान मुखिया लक्ष्यराज प्रकाश सिंह ने मेजबान के रूप में विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और अपने पूर्वजों की प्रगतिशील और जनकल्याणकारी विरासत को याद किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल स्मृति का उत्सव नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले व्यक्तित्वों के सम्मान का माध्यम भी है।

ये भी पढ़ें:  एक कैदी ने साइड मांगी तो दूसरा बोला- तूने कौन सा जहाज निकालना है, इतना कहते ही भिड़ पड़े हत्या के आरोपी 3 कैदी, मचाया हुड़दंग

समारोह के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईएएस यशपाल शर्मा को ‘महाराजा अमर प्रकाश पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। सिरमौर के नाया पंजोड क्षेत्र से संबंध रखने वाले यशपाल शर्मा ने अपने करिअर की शुरुआत टीजीटी शिक्षक के रूप में की थी और कड़ी मेहनत के बल पर एचएएस और वर्ष 2014 में आईएएस अधिकारी बनकर प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।

हिमाचल प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2025 की टॉपर मेघा सिंह कंवर को महिला सशक्तिकरण के लिए ‘राजमाता पद्मिनी देवी ऑफ जयपुर पुरस्कार’ प्रदान किया गया। विरासत और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए चंदन शर्मा को ‘महाराजा शमशेर प्रकाश पुरस्कार’ और सामाजिक न्याय के लिए प्रोफेसर दाताराम शर्मा को ‘महाराजा सुरेंद्र प्रकाश पुरस्कार’ से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें:  भाजपा कार्यकाल में हुए कार्यों का फीता काट रहे कांग्रेसी नेता: डा. बिंदल

खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कबड्डी खिलाड़ी ललिता ठाकुर को ‘महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश पुरस्कार’ प्रदान किया गया। ललिता भारतीय टीम के कैंप का हिस्सा रह चुकी हैं और कई राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं वीरता और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए राजेंद्र प्रसाद भट्ट को भी सम्मानित किया गया।

समारोह के समापन पर लक्ष्यराज प्रकाश सिंह ने कहा कि ये पुरस्कार उन व्यक्तियों को समर्पित हैं, जिनका कार्य सिरमौर के गौरवशाली शाही इतिहास और उसकी समृद्ध विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक प्रेरणा का स्रोत बनते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:  पेंशन में देरी और बकाया भुगतान न होने से भड़के ये सेवानिवृत्त कर्मचारी, बोले- कैसे करें गुजारा