हिमाचल में कलयुगी बेटे ने मौत के घाट उतारी अपनी मां, फिर लापता होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचा थाने

इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब गत शनिवार शाम को पच्छाद में भारी बारिश हो रही थी। बताया जा रहा है कि पुष्प कुमार का अपनी मां से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि नशे में धुत बेटे ने आवेश में आकर किसी लोहे की वस्तु से मां पर कई वार किए और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।

0

सराहां : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पच्छाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने मां के शव को घर के पास खेत में दबा दिया। इसके बाद आरोपी पुलिस स्टेशन में अपनी मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया।

ये वारदात सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहां के चड़ेच गांव में हुई। मृतक महिला की पहचान 51 वर्षीय जयमंती देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी बेटे पुष्प कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब गत शनिवार शाम को पच्छाद में भारी बारिश हो रही थी। बताया जा रहा है कि पुष्प कुमार का अपनी मां से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि नशे में धुत बेटे ने आवेश में आकर किसी लोहे की वस्तु से मां पर कई वार किए और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया। आरोपी ने सोमवार को अपनी मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा। हालांकि, पुलिस पंचायत के लोगों और आरोपी की बहन को पहले से ही उस पर शक हो गया था।

दरअसल, आरोपी की बहन धनमंती की अपनी मां से अंतिम बार शनिवार को बात हुई थी। इसके बाद रविवार को कोई संपर्क नहीं हो सका। सोमवार को भी जब मां से बातचीत नहीं हुई तो उसने अपने भाई से पूछा, जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उसने अपने भाई को पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा और खुद भी थाने पहुंची।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी पंचायत और स्थानीय लोगों से भी जुटाई, जिसमें आरोपी पर शक जाहिर किया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खेत से शव बरामद किया। इस दौरान डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी भी मौके पर पहुंचे।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।  मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।