सिरमौर में वर्ष 2026 के स्थानीय अवकाश बदले, डीसी ने जारी किया शुद्धिपत्र, जानें मेलों और त्योहारों पर कब रहेगी छुट्टी

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जिला सिरमौर में तहसील और उप तहसील स्तर पर मनाए जाने वाले प्रमुख मेलों और त्योहारों के अवसर पर वर्ष 2026 के लिए घोषित स्थानीय अवकाशों को लेकर शुद्धिपत्र जारी किया है।

0
प्रियंका वर्मा, डीसी सिरमौर।

नाहन : डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जिला सिरमौर में तहसील और उप तहसील स्तर पर मनाए जाने वाले प्रमुख मेलों और त्योहारों के अवसर पर वर्ष 2026 के लिए घोषित स्थानीय अवकाशों को लेकर शुद्धिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार उप मंडल राजगढ़ के अंतर्गत तहसील राजगढ़ और उप तहसील नौहरी में श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश अब 13 अप्रैल के स्थान पर 16 अप्रैल 2026 को रहेगा।

RTO Add

जारी की गई संशोधित सूची के अनुसार तहसील नाहन में 25 मार्च 2026 को त्रिलोकपुर चैत्र मेला और 20 नवंबर 2026 को अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी क्रम में श्री रेणुकाजी मेले के अवसर पर तहसील ददाहू में 19 और 20 नवंबर 2026 को अवकाश घोषित किया गया है। डीसी ने बताया कि तहसील संगड़ाह, तहसील नौहराधार और उप तहसील हरिपुरधार में श्री रेणुकाजी मेले के अवसर पर 21 और 23 नवंबर 2026 को स्थानीय अवकाश रहेगा। तहसील पांवटा साहिब और उप तहसील माजरा में होला-मोहल्ला पर्व पर 5 मार्च और शरद उत्सव के अवसर पर 27 अक्टूबर 2026 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें:  सेना सीमावर्ती क्षेत्रों में 20 स्थानों पर विंड टरबाइन परियोजनाएं होंगी स्थापित : CM

तहसील कमरऊ में माघी त्योहार के अवसर पर 12 जनवरी और श्री रेणुकाजी मेले के अवसर पर 20 नवंबर 2026 को अवकाश रहेगा। वहीं, तहसील शिलाई और उप तहसील रोनहाट में माघी त्योहार पर 12 जनवरी और बूढ़ी दिवाली के अवसर पर 9 दिसंबर 2026 को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी प्रकार तहसील राजगढ़ और उप तहसील नौहरी में बैसाखी मेला 16 अप्रैल और श्री रेणुकाजी मेला पर 20 नवंबर 2026 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। तहसील पच्छाद और उप तहसील नारग में वामन द्वादशी मेला 23 सितंबर और श्री रेणुकाजी मेला के अवसर पर 20 नवंबर 2026 को स्थानीय अवकाश रहेगा।

ये भी पढ़ें:  चमियाना में IPD सेवाएं शुरू, सीएम बोले- रोबोटिक सर्जरी की सुविधा देने वाला राज्य का बनेगा पहला अस्पताल