नाहन कॉलेज के 6 एनएसएस स्वयंसेवी भारतीय सेना में बने ‘अग्निवीर’, बढ़ाया जिला सिरमौर का मान

चयनित स्वयंसेवियों ने कहा कि एनएसएस में प्राप्त अनुशासन, नेतृत्व, सेवा भावना और निरंतर प्रेरणा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय प्रशासन, प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के निरंतर सहयोग और प्रेरणा को दिया।

0

नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के 6 एनएसएस स्वयंसेवियों का भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर चयन हुआ है। इन चयनित स्वयंसेवियों में पवन (गांव सोनल), हर्ष (नौहराधार), सुमित (दाहुन पन्याली), विशाल राणा (मिल्लाह), गौरव (गांव गाताधार) और संदीप (कांटी मशवा) शामिल हैं।

ये सभी चयनित अग्निवीर महाविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी इस उपलब्धि की खुशी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला, एनएसएस जिला नोडल अधिकारी (DNO) डॉ. पंकज चांडक और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ट्विंकल के साथ साझा की।

इस अवसर पर चयनित स्वयंसेवियों ने कहा कि एनएसएस में प्राप्त अनुशासन, नेतृत्व, सेवा भावना और निरंतर प्रेरणा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय प्रशासन, प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के निरंतर सहयोग और प्रेरणा को दिया।

ये भी पढ़ें:  शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को मिलेगा मुख्यमंत्री लघु कल्याण योजना का लाभ: सुक्खू

उधर, प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने सभी चयनित स्वयंसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करने वाली है। डॉ. पंकज चांडक और एनएसएस पीओ ट्विंकल ने भी इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।