Nahan: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वीर बाल दिवस पर की दूध लंगर सेवा

0
नाहन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन नगर इकाई ने वीरवार को नाहन के गुरुद्वारा साहिब में “वीर बाल दिवस” के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान छात्र कार्यकर्ताओं ने चार साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए समाजसेवा व श्रद्धांजलि स्वरूप दूध का लंगर लगाया.
कार्यक्रम में एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा विशेष रूप से उपस्थित रहे. उनके साथ नगर इकाई के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता कमल, निखिल, श्वेता, मोनिका और गौरव ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई. वहीं, हिन्दू जागरण मंच से सुमित, इंद्रा, और दीपक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
मनीष बिरसांटा  ने कहा कि “वीर बाल दिवस” का उद्देश्य चार साहिबजादों- बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है. उन्होंने अपनी अदम्य साहस और दृढ़ विश्वास से धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. इस आयोजन के माध्यम से उपस्थित लोगों को उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया. दूध के लंगर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया.