Nahan: प्रताप भवन आंगनबाड़ी केंद्र में निभाई महिला की गोद भराई रस्म

0
Anganbadi Kendra Nahan
नाहन: शहर के प्रताप भवन आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई गई.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बसंती देवी ने बताया कि केंद्र में समुदाय आधारित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के साथ गोद भराई रस्म निभाई गई. इस कार्यक्रम का आयोजन पोषण अभियान के तहत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस रस्म के दौरान रेखा धीमान को नारियल, श्रृंगार का सामान और फल आदि वितरित किए गए. साथ ही उन्हें पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई.
इस अवसर पर आंगनबाड़ी सहायिका अनीता देवी के अलावा हेमलता, ललिता, संध्या, शमीम, शहनाज, शमा, काकी, नायाब, भक्ति, संतोष, बीना, रिशिता, अनीता, तनु, राज कौर व आफरीन आदि महिलाएं मौजूद रहीं.