नाहन|
पच्छाद उपमंडल के लोगों के आराध्य देव और लाखों लोगों की आस्था के प्रतीक भूर्शिंग महादेव मंदिर कमेटी का पुनर्गठन जनरल हाउस में किया गया. इस जनरल हाउस की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कानूनगो क्षमा दत्त शर्मा ने की. इस दौरान जनरल हाउस ने मंदिर परिसर में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के दृष्टिगत एक बार फिर मदन मोहन अत्री को सर्वसम्मति से कमेटी अध्यक्ष की कमान सौंपी.
इसके अलावा रोशन शर्मा व पदम शर्मा को उपाध्यक्ष, राजेश शर्मा व देव स्वरूप शर्मा सचिव, पूर्णानंद गौतम कोषाध्यक्ष और विजय कांत अत्री को संयोजक चुना गया. वहीं क्षमा दत्त शर्मा, राजेश्वरी शर्मा, मदन स्वरूप शर्मा, सतेंद्र नेहरू, बलवंत ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र शर्मा, सुरेंद्र कुमार, ज्ञान दत्त, मनीष अत्री, शिशुपाल शर्मा, आज्ञा दत्त शर्मा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए. पच्छाद उपमंडल के 300 से अधिक लोगों ने इस जनरल हाउस में भाग लिया.
बता दें कि हाल ही में कमेटी ने मंदिर परिसर में भगवान शिव की 51 फीट ऊंचाई वाली भव्य प्रतिमा का निर्माण करवाया है, जिसका अनावरण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया था. मंदिर कमेटी अध्यक्ष मदन मोहन अत्री ने बताया कि आने वाले समय में जनता, सरकार, प्रशासन व श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर परिसर में कुछ और उल्लेखनीय कार्य किए जाएंगे.
- ये भी पढ़ें :
सिरमौर की पुष्पा की कप्तानी में हिमाचल की महिला कबड्डी टीम 38वीं नेशनल गेम्स को तैयार, पांवटा साहिब से रवाना - सूरज कस्टोडियल डेथ केस: IG जैदी, DSP जोशी सहित 8 पुलिस कर्मियों को उम्रकैद, CBI कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
- सिरमौर में लगेंगे भर्ती शिविर, तिथियां तय, युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका