कांग्रेस सरकार ने वित्तीय वर्ष के पहले ही सप्ताह में 900 करोड़ का कर्ज लेकर बनाया नया रिकॉर्ड : बिंदल

0

नाहन : सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में सोमवार को भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें नाहन विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही परिवारवाद से घिरी हुई है और गांधी परिवार के इर्द-गिर्द कांग्रेस की पूरी राजनीति चलती है. जबकि, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जिसके लिए सिर्फ देश पहले है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के अलावा सभी राजनीतिक दलों पर परिवारवाद हावी है.

राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का यह कार्यकाल बेहद दुखद रहा है और जिस स्थिति पर सरकार ने प्रदेश को लाकर खड़ा किया है, वह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार इस छोटे कार्यकाल में करीब 33 हजार करोड़ का कर्ज लिया है.

उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के पहले ही सप्ताह में 900 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर लेकर एक नया रिकॉर्ड यह सरकार बना चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार पिछले 10 वर्षों से करोड़ों रुपये की मदद हिमाचल प्रदेश को मिल रही है, जिससे हिमाचल प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ रहा है और फोरलेन निर्माण के साथ-साथ रेलवे का भी विस्तार हो रहा है.

इसके बावजूद प्रदेश कांग्रेस के नेता हमेशा केंद्र सरकार को कोसते आ रहे हैं. राजीव बिंदल ने इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले को लेकर कहा कि उनका परिवार और पूरे प्रदेश के लोग चाहते हैं कि मामले की निष्पक्षता से सीबीआई जांच होनी चाहिए. ताकि मामले से जुड़े सारे तथ्य उजागर हो सकें, लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है और मुख्यमंत्री ने बीते कल जो बयान इस मामले को लेकर दिया है, वह बेहद निंदनीय है.