दलित शोषण मुक्ति मंच ने क्रैशर के खिलाफ डीसी को सौंपी शिकायत, कार्रवाई के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम

0

नाहन|
दलित शोषण मुक्ति मंच ने विकास खंड नाहन में चल रहे एक क्रैशर के खिलाफ डीसी सिरमौर को शिकायत सौंपी है. इस सिलसिले में वीरवार को मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार और हिमाचल किसान सभा के खंड नाहन के सचिव बलदेव सिंह ने स्थानीय पंचायत प्रधान अनिता गौड़ के नेतृत्व में प्रशासन को सौंपे शिकायत पत्र में संबंधित क्रैशर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इस दौरान ग्रामीण धनवीर, जय चंद, राम कुमार, मुकेश, कश्मीरी लाल, प्रदीप, बाला देवी, कमलेश कुमार, सीता राम, संजू, चंचल देवी, पंकज, राम कुमार आदि ने आरोप लगाया कि ये क्रैशर पंचायत की एनओसी न होने के बावजूद भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई.

उन्होंने मांग की कि संबंधित विभाग क्रैशर चलाने के लिए जो जरूरी दस्तावेज हैं, वह प्रस्तुत करे. यदि नहीं, तो इस मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने इस मामले में सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए. दलित शोषण मुक्ति मंच ने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.