नाहन|
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि गुरू रविदास एक महान संत, कवि, समाज सुधारक और भक्तिकाल के प्रमुख संतों में से एक हैं. गुरू रविदास ने जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज उठाई और भक्ति मार्ग को प्रचारित किया. इनके दोहे और शिक्षाएं आज भी लोगों को सत्य और प्रेम का मार्ग दिखाते हैं.
- फेसबुक से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
विधायक बुधवार को संत शिरोमणि सद्गुरु श्री गुरु रविदास महाराज के 649वें प्रकाशोत्सव पर नाहन में आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे. विधायक ने प्रदेशवासियों को गुरू रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी को गुरु रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, जिस तरह ने उन्होंने समाज के उत्थान के लिए काम किया और समाज को एक नई दिशा और संदेश दिया, सभी को उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है.
उन्होंने आह्वान किया कि समाज को इकठ्ठा करके एकता के साथ पूरे समाज का निर्माण करें और यही संदेश गुरु महाराज जी ने भी दिया है. उन्होंने कहा कि गुरू रविदास को संतों में शिरोमणि का दर्जा दिया गया है. ऐसे विरले संत सदैव पूजनीय रहेंगे, जिनकी शिक्षाएं व संदेश युगों-युगों तक मनुष्य का मार्गदर्शन करेंगे. इससे पूर्व विधायक ने झंडारोहण कर मंदिर में पूजा अर्चना की.
इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर संत श्री गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.