नाहनः विधायक अजय सोलंकी ने सोमवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए गुन्नूघाट में पुराने सूखे नीम के पेड़ की जगह इसी प्रजाति का नया पेड़ लगाया.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. पेड़ लगाना न केवल प्रकृति को संजीवनी देने का कार्य है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण भी करता है.
विधायक ने जनता से अपील की कि वे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. उन्होंने कहा कि यह छोटे-छोटे प्रयास मिलकर बड़े बदलाव का आधार बन सकते हैं.