नाहन : दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति नेहर सवार की बैठक सभा के प्रधान राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दुग्ध प्रसंघ जिला सिरमौर की ओर से रमेश मुदगिल और देवदत्त शर्मा ने हिस्सा लिया।
इस दौरान बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने और निर्धारित सभी मापदंडों का सख्ती से पालन करने और स्वच्छ दूध उत्पादन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक में सभी सदस्यों ने मिलावटी, बद्बूदार और खट्टा दूध सोसायटी को न देने पर हामी भरी।
बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से बढ़ाए गए दूध के दामों के प्रति खुशी जताई गई और धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया। राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार ने दूध के अभूतपूर्व दाम बढ़ाए हैं। इससे किसानों का रुख दुग्ध उत्पादन के प्रति बढ़ा है।
इसके साथ साथ बैठक में सभी सदस्यों ने प्लास्टिक की कैन में दूध न लाने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्णय लेते हुए भी प्रस्ताव पारित किए। इस मौके पर समिति से जुड़े 50 सदस्य मौजूद रहे।