सिरमौर की महिला क्रिकेट टीम का चयन, कुल 35 खिलाड़ियों में से इनका हुआ सिलेक्शन

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में जिला सिरमौर महिला क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया संपन्न हो गई. इस चयन प्रक्रिया में कुल 35 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

जिला सिरमौर क्रिकेट संघ के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने बताया कि महिला टीम का चयन मोहन प्रकाश शर्मा और सतनाम सिंह की अगुवाई में उनकी प्रतिभा के आधार पर किया गया. इनमें वंशिका चौहान, कनिष्का, रवि प्रभा, यशस्वी, वैष्णवी, शशि प्रभा, सिमरन, स्वास्तिका, सानिया शाह, कोमल धीमान, प्रशिति चौधरी, रिया शर्मा, वंशिका, अनीशा अंसारी, आस्था, इशिता, ज्योतिका, तेजस्वनी, पारखी, इशा ठाकुर, भानु शर्मा और हर्शिका का चयन किया गया है.

बब्बी ने बताया कि अंतर जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता से पहले चयनित खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर 1 से 10 मई तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में आयोजित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण शिविर में टीम को कोच गोपाल सिंगटा प्रशिक्षण देंगे.