Nahan: ऐतिहासिक धरोहर सुरेंद्रा क्लब में भड़की आग, फर्नीचर जला

वीरवार को भवन के भीतर उस वक्त आग और धुएं का गुबार उठा, जब साथ सटे गुरुद्वारा साहिब में वीर बाल दिवस कार्यकम आयोजित किया जा रहा था. इस बीच भवन के भीतर से जैसे ही धुएं की लपटें उठीं तो लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. लिहाजा, चंद मिनटों बाद फायर ब्रिगेड का टेंडर मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया.

0

नाहन: शहर की ऐतिहासिक धरोहर सुरेंद्रा क्लब (Surendra club) भवन के भीतर वीरवार दोपहर बाद अचानक आग भड़क गई. गनीमत ये रही कि समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है. आग से भवन के भीतर रखा फर्नीचर को नुकसान हुआ है.
बता दें कि सुरेंद्रा क्लब का भवन ऐतिहासिक दिल्ली गेट के समीप शहर की प्राइम लोकेशन पर है. इसके साथ गुरुद्वारा साहिब है. ये भवन पिछले लंबे अरसे से बंद है. वीरवार को भवन के भीतर उस वक्त आग और धुएं का गुबार उठा, जब साथ सटे गुरुद्वारा साहिब में वीर बाल दिवस कार्यकम आयोजित किया जा रहा था.
इस बीच भवन के भीतर से जैसे ही धुएं की लपटें उठीं तो लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. लिहाजा, चंद मिनटों बाद फायर ब्रिगेड का टेंडर मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. आग से इस भवन में क्लब का पुराना स्नूकर टेबल, कुर्सी और मेट आदि को नुकसान हुआ है. उधर, दमकल विभाग के अनुसार आग से जले फर्नीचर को 30 हजार रुपए का नुक्सान आंका गया है.