सोलन : जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने दो युवकों को 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कंडाघाट पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण इकाई की टीम गश्त पर मौजूद थी। इस बीच टीम को सूचना मिली कि फोरलेन पर स्थित ढाबा के पास एक स्विफ्ट कार खड़ी है, जिसमें दो युवक नशे की सप्लाई लेकर पहुंचे हैं, जो कंडाघाट क्षेत्र में इसकी सप्लाई करने की फिराक में हैं।
इस सूचना पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी में बैठे 2 युवकों तेंजिन गेशे नेगी (29) निवासी गांव व तहसील पूह, जिला किन्नौर और अंकित (25) निवासी गांव फौला, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला के कब्जे से 10 ग्राम से ज्यादा चिट्टा/हेरोइन बरामद की। लिहाजा, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अन्वेषण के दौरान वारदात में संलिप्त स्विफ्ट कार को जब्त करके कब्जे में लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इन आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।