6 अप्रैल को सोलन में होगा चूड़ेश्वर सेवा समिति का महा अधिवेशन, इन विषयों पर भी चर्चा

बैठक में शिरगुल महाराज की पूजा विधान, प्रसाद वितरण, मिथकों का निराकरण, युवाओं में नशे की समस्या समेत अन्य मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए गए.

0

सोलन|
चूड़ेश्वर सेवा समिति की केंद्रीय इकाई की बैठक सोलन में प्रधान बीएम नैंटा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन केंद्रीय समिति के महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने किया.

बीएम नैंटा ने कहा कि इस बार का महा अधिवेशन 6 अप्रैल 2025 को सोलन में होगा. इसके आयोजन के लिए समिति की सोलन इकाई कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि समिति अब तक चूड़धार में व्यवस्था सुधार और मंदिर निर्माण के लिए कार्य कर रही थी. मंदिर निर्माण का कार्य शांत पर्व के बाद पूर्ण हो चुका है. अन्य विकास कार्य चलते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि अब प्रचार-प्रसार की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है. कुपवी में सराय बनकर तैयार हो चुकी है और सराहां (चौपाल) में भी इस दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब समिति लंगर, ठहरने की व्यवस्था, भंडारे, सराय के अलावा भी करें. साथ ही चूड़धार में टॉयलेट निर्माण पर भी चर्चा की गई.

बैठक में रामभज चौहान ने भी शिरगुल के चित्र, पूजा विधान, प्रसाद वितरण, मिथकों का निराकरण, युवाओं में नशे की समस्या समेत अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. बैठक में महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल अब पूरा हो चुका है और अधिवेशन के बाद नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा.

इस मौके पर केंद्रीय समिति के पूर्व प्रधान बलदेव चौहान, सुरेश चौहान, कृष्ण शर्मा, महेंद्र शर्मा, सूरत सिंह चौहान, रविंद्र चंदेल, प्रताप नेगी, प्रताप ठाकुर, रमेश नेगी, नारायण सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह, संत राम, बलवीर शर्मा, कामिनी कमल, पंचराम भंडारी, रमेश, भानू झांगटा, सोलन इकाई के प्रधान प्रदीप मंमगाई, महासचिव सुभाष अत्री, कोषाध्यक्ष सत्यपाल ठाकुर, देवेंद्र दत्त शर्मा, संजय चौहान, दर्शन सिंह पुंडीर समेत अन्य मौजूद रहे.