नहीं चलेगा घटिया सड़क निर्माण, राजगढ़ के इस रोड़ की रि-टारिंग की गुणवत्ता जांचेगी कमेटी

कमेटी के प्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि कल्योपाब-लेउनाना रोड़ की रि-टारिंग के विभाग ने टेंडर लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों द्वारा अक्सर निर्माण कार्यों को तय मानकों के आधार पर नहीं किया जाता, जिससे सड़कें बहुत जल्दी टूट जाती हैं।

0

राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ के पझौता क्षेत्र की कल्योपाब-लेऊनाना रोड़ की रि-टारिंग की गुणवत्ता परखने के लिए गांव के लोगों ने कमेटी का गठन किया है, जिसमें विक्रम सिंह को प्रधान, यशपाल शर्मा को उप प्रधान, रजत को महासचिव और निशू पुंडीर को सचिव चुना गया है। इसके अतिरिक्त 36 लोगों को सदस्य बनाया गया है।

बता दें कि सरकारी धन के दुरुपयोग को रोकने और बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी अब जागरूक होने लगे हैं।

कमेटी के प्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि कल्योपाब-लेउनाना रोड़ की रि-टारिंग के विभाग ने टेंडर लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों द्वारा अक्सर निर्माण कार्यों को तय मानकों के आधार पर नहीं किया जाता, जिससे सड़कें बहुत जल्दी टूट जाती हैं।

ये भी पढ़ें:  पच्छाद में 351 ग्राम चरस के साथ एक काबू, गुप्त सूचना पर पुलिस ने दी दबिश

तय मानकों की जांच के लिए स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है, ताकि ठेकेदार निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न बरत सके। रि-टारिंग के दौरान कमेटी के सदस्य मौके पर मौजूद रहेंगे और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि यदि ठेकेदार द्वारा तय मानकों के आधार पर कार्य नहीं किया जाता है तो कमेटी कार्य को बंद करवा देगी और इसकी सूचना सरकार को भी दी जाएगी।

विभाग के जेई ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि 15 किलोमीटर लंबी कल्योपाब-लेउनाना रोड़ की रि-टारिंग के लिए 3 करोड़ के टेंडर विभाग ने कर दिया है। इसका कार्य भी अवार्ड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  नाहन में ABVP का प्रदर्शन, HPU में हुई मारपीट मामले में एकतरफा कार्रवाई के जड़े आरोप

फिलहाल, अभी रोड़ पर पेचवर्क का कार्य चल रहा है।रि-टारिंग का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि कल्योपाब-लेउनाना रोड़ का निर्माण कार्य करीब 6 वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था, जिसका अनुबंध बीते वर्ष समाप्त हुआ है।