पांवटा साहिब में ड्रग्स के धंधे पर सर्जिकल स्ट्राइक: मां-बेटी सहित ये 3 तस्कर चिट्टे के साथ गिरफ्तार

इन तस्करों के कब्जे से 21.44 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और ₹8500 नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा पुलिस थाना ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इन तस्करों के कब्जे से कुल 21.44 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और ₹8500 नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मामले में सूचना मिली कि भगवानपुर निवासी शाहरुख पुत्र स्व. गुलजार पिछले काफी समय से चिट्टा बेचने का धंधा कर रहा है। माजरा पुलिस टीम ने तुरंत उसके रिहायशी मकान पर छापा मारा और तलाशी के दौरान 7.25 ग्राम चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:  स्विफ्ट कार में हो रही थी चिट्टे की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचे 2 युवक

इसी क्रम में पुलिस को एक और गुप्त जानकारी मिली कि शहीदा बेगम पत्नी युसुफ गांव भगवानपुर, पोस्ट ऑफिस पिपलीवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर और उसकी बेटी हसीन फातिमा पत्नी अली जान निवासी गांव फेजपुर, पोस्ट ऑफिस ताजेवाला, तहसील छछरौली, जिला यमुनानगर (हरियाणा) भगवानपुर में ड्रग्स रैकेट चला रही हैं।

इस सूचना पर माजरा पुलिस ने उनके ठिकाने पर दबिश दी और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 14.19 ग्राम चिट्टा और ₹8500 की नकदी बरामद की। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ माजरा थाना में ND&PS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनके सप्लायर नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में ड्रग्स मामलों में प्रभावी ढंग से निपटने को विधानसभा में लाया जाएगा एक्ट : मुख्यमंत्री

पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशे की ये खेप आरोपी कहां से लेकर आए थे और किन-किन लोगों को बेचते थे। नशे के खिलाफ ये कार्रवाई जारी रहेगी।