नाहन में चिट्टे समेत ₹8600 की नकदी बरामद, डबलबेड की बैक दराज में छिपाकर रखा था नशा

पुलिस ने मौके पर दबिश दी। रिहायशी मकान के कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने डबलबेड की बैक दराज के अंदर से 1.80 ग्राम चिट्टा और 8600 रुपए की नकदी बरामद की।

0

नाहन : जिला सिरमौर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। ताजातरीन मामले में पुलिस चौकी कच्चा टैंक की टीम ने चिट्टे के साथ एक व्यक्ति धर दबोचा।

टीम गश्त पर तैनात थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि वाल्मीकि नगर निवासी चांद नाम का व्यक्ति काफी समय से अपने रिहायशी मकान में मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) बेचने का धंधा करता है। यदि इसी समय मकान में दबिश दी जाए, तो ये नशा बरामद हो सकता है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि सूचना विश्वसनीय थी। लिहाजा, पुलिस ने मौके पर दबिश दी। रिहायशी मकान के कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने डबलबेड की बैक दराज के अंदर से 1.80 ग्राम चिट्टा और 8600 रुपए की नकदी बरामद की।

ये भी पढ़ें:  शराब तस्करी मामले में भगौड़ा अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश

एसपी ने बताया कि आरोपी चांद के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को नोटिस पर पाबंद अदालत किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।