पांवटा साहिब में 21 दिसंबर को होगी जिला स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप, राज्यस्तर के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद चयनित हिमाचल की टीम आगामी 16 जनवरी से भुवनेश्वर (ओडिशा) में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाएगी।

0

नाहन : जिला सिरमौर रग्बी संगठन द्वारा अंडर-15 बालक एवं बालिका वर्ग की जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन रविवार, 21 दिसंबर को पांवटा साहिब में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से विभिन्न टीमें भाग लेंगी। संगठन ने स्पष्ट किया है कि जो खिलाड़ी किसी टीम के माध्यम से नहीं आ पा रहे हैं, वे सीधे तौर पर चयन ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं।

रग्बी संगठन के सचिव सुधीर कुमार सहित तकनीकी सदस्य धर्मेंद्र चौधरी, मोहम्मद शाहबाज और क्वालीफाई रेफरी सुमित व नवप्रीत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जो इसी माह आयोजित होनी है। इस ट्रायल व चैंपियनशिप में केवल वही खिलाड़ी भाग लेने के पात्र होंगे, जिनका जन्म वर्ष 2010, 2011 या 2012 है।

ये भी पढ़ें:  एनसीबी और ड्रग विभाग की हिमाचल में बड़ी कार्रवाई, पांवटा साहिब से 19 लाख नशीली गोलियां बरामद, गोदाम सील

संगठन ने अधिक से अधिक खिलाड़ियों से इस चैंपियनशिप और ट्रायल में पहुंचने का आह्वान किया है, ताकि सिरमौर की एक मजबूत टीम का चयन हो सके और खिलाड़ी राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद चयनित हिमाचल की टीम आगामी 16 जनवरी से भुवनेश्वर (ओडिशा) में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाएगी।