पांवटा साहिब में 27 दिसंबर को होगी राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप, सिरमौर की टीम घोषित

रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर के सचिव सुधीर सहित सदस्य सुमित, नवप्रीत और अंशुल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी जनवरी 2026 में भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की रग्बी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

0

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के तत्वाधान में रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर द्वारा आगामी 27 दिसंबर 2025 को चौथी राज्य स्तरीय सब-जूनियर (बालक व बालिका) रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता पांवटा साहिब के तिब्बतीयन एस.टी.एस. खेल मैदान में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में प्रदेश के सभी जिलों के रग्बी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर के सचिव सुधीर सहित सदस्य सुमित, नवप्रीत और अंशुल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी जनवरी 2026 में भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की रग्बी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। रग्बी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विकास सूद, सचिव विशाल सरीन, धर्मेंद्र चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन की समीक्षा कर सभी जिलों के संघों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ें:  कर्नल संजय शांडिल ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, सेवानिवृत्ति के बाद की Phd, नाम के आगे डॉक्टर भी जुड़ा

सिरमौर की टीम का ऐलान
चैंपियनशिप के लिए जिला सिरमौर की टीम की घोषणा भी कर दी गई है। जिला स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप बीते 21 दिसंबर को ‘द स्कॉलर होम स्कूल’ के खेल मैदान में संपन्न हुई थी, जिसके आधार पर स्टेट चैंपियनशिप के लिए सिरमौर के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर ने इन सभी चयनित खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
बालक वर्ग में नाहन से अक्षय, बेचड़ का बाग से अक्षित, कोटड़ी व्यास से लक्ष्य, अंकित, आर्यन और जतिन, सिद्धार्थ, प्रांजय, शौर्य, भावेश, वैभव (द स्कॉलर होम) और निमेष (विद्या पीठ स्कूल) को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, बालिका वर्ग में द स्कॉलर होम से चक्षु, इसप्रीत, इतिका और इमदी नक्सरा, के.बी. क्लब कोटड़ी व्यास से दीपिका, स्नेहा और श्वेता, वेद व्यास से दिव्यांशी, कृतिका, रितिका और प्रिया, विद्यापीठ स्कूल से हिमांशी को जिला टीम में स्थान मिला है।