नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : स्मैक, हेरोइन और प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ 5 गिरफ्तार

नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पिछले 48 घंटों के भीतर पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर हेरोइन (चिट्टा) और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

0

नाहन/पांवटा साहिब : नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पिछले 48 घंटों के भीतर पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर हेरोइन (चिट्टा) और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पांवटा साहिब उपमंडल में गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरुवाला क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस ने यहां साहिल पुत्र निन्ना सलमानी निवासी टालापुर, मुजफ्फराबाद, सहारनपुर (यूपी) और निरमल सिंह पुत्र जालम सिंह निवासी डान्डा, पांवटा साहिब को 2.31 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस पर पुलिस थाना पुरुवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट के नोटिस पर पाबंद किया गया।

ये भी पढ़ें:  युवाओं को चिट्टे की सप्लाई की फिराक में था ये आदतन नशा तस्कर, पुलिस ने धरा

वहीं, दूसरे मामले में जिला की SIU टीम को कालाअंब में काली माता मंदिर के पीछे एक ऑल्टो कार (HR51AB-8735) की तलाशी के दौरान डैशबोर्ड से 80 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल (10 स्ट्रिप्स) और 201 खुले कैप्सूल बरामद किए गए। इस मामले में तरुण कुमार पुत्र पाल सिंह निवासी मोगीनंद और नैतिक श्रीवास्तव पुत्र विपिन श्रीवास्तव मूल निवासी बदायूं (यूपी), हाल निवास मोगीनंद को गिरफ्तार किया गया।

तीसरे मामले में SIU टीम ने पांवटा साहिब के भुपपुर गांव तिब्बती कॉलोनी के पास से अय्युर खान पुत्र असरफ निवासी कुंजा ग्रांट, विकासनगर (देहरादून) को 7.80 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ दबोचा। आरोपी के पास से हेरोइन डली और चूर्ण के रूप में मिली। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि मुख्य सप्लायरों तक पहुंचा जा सके।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर वूमेन सीनियर हैंडबॉल टीम के ट्रायल 8 मई को, मिलेगा स्टेट खेलने का मौका