नालागढ़ : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल के पहले ही दिन एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नालागढ़ पुलिस थाने के समीप एक गली में बुधवार सुबह अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा और लोगों में दहशत फैल गई। विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल के नजदीक मौजूद इमारतों के शीशे चकनाचूर हो गए। स्थानीय लोगों और वहां रह रहे प्रवासी मजदूरों के अनुसार धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट के साथ ही पूरा इलाका कांप उठा और कुछ पल के लिए कुछ भी साफ दिखाई नहीं दिया। आसपास की चाय की दुकानों पर बैठे लोग भी तेज धमाके से सहम गए।
घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ओर से बैरिकेडिंग लगाकर जांच शुरू की गई। एसपी बद्दी विनोद धीमान पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शिमला से फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो साक्ष्य एकत्र कर रही है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ और इसमें किस वस्तु का इस्तेमाल किया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से घटना के कारणों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।






