राजगढ़ महाविद्यालय के 3 रोवर्स ने राज्य स्तरीय प्री-आरडी शिविर में दिखाया अनुशासन और दमखम

पांच दिवसीय कड़े प्रशिक्षण के दौरान रोवर्स ने परेड, योगाभ्यास, मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

0

राजगढ़ : राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के तीन रोवर्स ने मंडी जिला के रिवालसर में आयोजित राज्य स्तरीय प्री-आरडी परेड चयन शिविर में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यह शिविर भारत स्काउट एवं गाइड्स, राजकीय प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर (हिमाचल प्रदेश) द्वारा 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया गया।

शिविर में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र अंतरिक्ष और पीयूष और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्ज्वल ने सहभागिता की। पांच दिवसीय कड़े प्रशिक्षण के दौरान रोवर्स ने परेड, योगाभ्यास, मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

महाविद्यालय के रोवर यूनिट प्रभारी डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि यह महाविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि तीनों रोवर्स ने प्री-आरडी चयन शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने आशा जताई कि तीनों रोवर्स का चयन आगामी गणतंत्र दिवस परेड के लिए होगा।

ये भी पढ़ें:  मरीजों की सेवा में निरंतर आगे बढ़ रहा "ड्रॉप्स ऑफ होप" का कारवां, जुलाई माह में 40 यूनिट रक्तदान

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र वर्मा ने पूरी रोवर्स एवं रेंजर्स यूनिट को बधाई दी और छात्रों को भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।