नाहन : श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों और चरमराई स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रताप सिंह रावत ने कांग्रेस और क्षेत्र के मौजूदा विधायक पर तीखा हमला बोला है। मीडिया को जारी बयान में रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्री रेणुकाजी की जनता के मन में आज सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्षेत्र की बदहाली के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस विधानसभा क्षेत्र की सत्ता एक ही परिवार के हाथों में रही है, इसलिए सड़कों और स्वास्थ्य सुविधाओं की दुर्दशा को लेकर सवाल भी जनता उसी से पूछेगी।

प्रताप रावत ने श्री रेणुकाजी के कांग्रेसी विधायक और कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार से सीधे सवाल किया कि वे पूर्व में लोक निर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव और विधानसभा उपाध्यक्ष जैसे संवैधानिक पदों पर रह चुके हैं और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं। इसके बावजूद श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की सड़कें और स्वास्थ्य सेवाएं बेहद खस्ता हालत में हैं। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की सड़कें ठीक होतीं तो शायद आए दिन दुर्घटनाएं न होतीं और यदि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होतीं तो शायद इतने लोगों की जान नहीं जाती।
रावत ने कहा कि जनता ने विधायक को मौज-मस्ती के लिए नहीं, बल्कि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चुना है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं हैं, जबकि कई शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की भारी कमी है। सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है। मौजूदा सरकार से जनता पूरी तरह तंग आ चुकी है, क्योंकि क्षेत्र में विकास के पहिए पूरी तरह थम गए हैं और बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। अब ज्यादा दिनों तक गुमराह नहीं किया जा सकता और इसका खामियाजा 2027 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।



