5 सितंबर नहीं, इस बार सरकारी स्कूलों में 30 अगस्त को होगा ‘मेगा शिक्षा संवाद’

'अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम' के लांच होने के बाद अभिभावकों को एप के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

0

नाहन : जिला सिरमौर के सभी सरकारी विद्यालयों में 30 अगस्त 2025 को ‘मेगा शिक्षा संवाद’ का आयोजन किया जाएगा।

जिला शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी रीटा गुप्ता ने बताया कि पूर्व में शिक्षा संवाद 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार 30 अगस्त 2025 को शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेशभर में ‘अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम’ आयोजित किया जाएगा। इसी दिन शिक्षा संवाद को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

जिला समन्वयक (विद्यालय प्रबंधन एवं सामुदायिक सहभागिता) हिमांशु भारद्वाज ने बताया कि ‘अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम’ के लांच होने के बाद अभिभावकों को एप के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  शिक्षकों ने सीखे आपदाओं से निपटने के गुर, गुरू नानक मिशन स्कूल में हुई ये खास कार्यशाला

स्कूलों में अध्यापक अभिभावक घर पर विद्यार्थियों को डिजीटल के माध्यम से पढ़ाई के साथ जोड़ने, अपार आई.डी. बनाने और आगामी परीक्षाओं को लेकर जानकारी देंगे। शिक्षा संवाद में मुख्यतः ‘अभ्यास हिमाचल कार्यक्रम’ के लांच होने के साथ विद्यार्थियों का पंजीकरण, अपार आई.डी. बनाने के लिए प्रत्येक स्कूल में कक्षा अनुसार स्टॉल लगाए जाएंगे।

इसमें सभी अध्यापक विद्यार्थियों की आई.डी. बनाने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों की स्कूल की गतिविधियों में भागीदारी, स्कूल विकास के कार्य में योगदान, पढ़ाई के लिए निर्धारित सहयोगात्मक लक्ष्य सहित टेस्ट व अन्य परिणाम को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही सहायक गतिविधियों एवं विकास कार्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में हिमाचल का शानदार प्रदर्शन, जीत लाए 6 मेडल, बढ़ाया देश का मान