स्वास्थ्य खंड धगेड़ा ने एक साथ 35 पंचायतों की ग्राम सभाओं में किए TB उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम

टीबी शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है। कुपोषित, अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में रहने वाले, अति निर्धन, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और बीपी, शुगर या कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीबी संक्रमण का खतरा अधिक बना रहता है।

0

नाहन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड धगेड़ा ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के दौरान TB रोग उन्मूलन पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की सभी 35 ग्राम पंचायतों में एक साथ इन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों को तैनात किया गया था।

ग्राम पंचायत नाहन में आयोजित सभा में स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने लोगों को टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है।

ये भी पढ़ें:  पैदल ड्यूटी जा रहे व्यक्ति पर हाथी ने किया हमला, सूंड से उठाया और झाड़ियों में फेंका, बच गई जान

हालांकि, कुपोषित, अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में रहने वाले, अति निर्धन, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और बीपी, शुगर या कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीबी संक्रमण का खतरा अधिक बना रहता है।

उन्होंने लोगों को टीबी के लक्षणों के प्रति सचेत किया, जिनमें दो हफ्ते से अधिक लगातार खांसी, खांसी में बलगम या खून आना, अचानक वजन घटना, शाम के समय बुखार आना, भूख न लगना, सांस लेते समय छाती में दर्द और रात को पसीना पड़ना शामिल है।

राठौर ने लोगों से ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत संबंधित आशा कार्यकर्ता से संपर्क करने की अपील की। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता घर से बलगम का सैंपल लेकर जाएंगी और टीबी पॉजिटिव पाए जाने पर सारा उपचार घर पर ही मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने निश्चय पोषण योजना और निश्चय मित्र योजना के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में एक उद्योग के GM ने लगाया फंदा, इस खौफनाक कदम के पीछे मानी जा रही ये वजह

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अदिति ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समय पर और लगातार इलाज से टीबी पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। इसलिए घबराना नहीं चाहिए, बल्कि पूरा इलाज लेना चाहिए।

उन्होंने समाज से आग्रह किया कि वे टीबी के रोगियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें, क्योंकि इलाज पूरा होने के बाद रोगी पूर्णतया स्वस्थ हो जाता है।

आयुर्वेदिक डॉक्टर अंजू पुंडीर ने स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा सैनी ने विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता निर्मला देवी, आशा कार्यकर्ता मीना शर्मा, शमीम, बबीता, कुसुम, कमलेश, हरविंदर कौर, गुरजीत कौर, अनीता, रेखा, हर्षिता, नीरू सहित ग्राम पंचायत नाहन के लोगों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें:  शिकंजा : नाहन में डंपर चालक पर 25 हजार तो पांवटा साहिब में ट्रैक्टर संचालक पर ठोका साढ़े 20 हजार रुपये का जुर्माना