पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।
ये हादसा गत देर शाम शिवपुर में पेश आया। मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी नवादा, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव शिवपुर के समीप पुरुवाला की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर HP17D-9955 ने मोटरसाइकिल नंबर HP17F-8347 को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके चलते स्थिति तनावपूर्ण बन गई। देर रात तक लोग मौके पर डटे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुखराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे।
लोगों का आरोप है कि बार-बार ट्रालों के कारण हादसे हो रहे हैं, जिसकी लगातार शिकायतें करने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लोग शव को सड़क पर रख देर रात तक धरना प्रदर्शन करते रहे। इससे माहौल तनावपूर्ण बना रहा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश जारी है। आरोपी चालक के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।






