बनेठी के पास बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, ट्रक का चालक घायल, महिला सवारियों को हल्की चोटें

जानकारी के अनुसार निजी बस एचपी 71- 7768 सोलन से पांवटा साहिब की ओर जा रही थी। जैसे ही बस बनेठी के समीप पहुंची, इसी बीच दूसरी दिशा से सोलन की ओर जा रहे ट्रक नंबर डीएल 1एलएए 3737 की बस के साथ जोरदार टक्कर हो गई।

0

नाहन : नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे-907ए पर शनिवार शाम निजी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया, जबकि बस में सवार 4-5 महिलाओं को हल्की चोटें आईं।

हादसे के बाद कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम भी लगा। गनीमत ये रही कि रक्षाबंधन पर्व पर बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, बस और ट्रक को हादसे में भारी नुक्सान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस एचपी 71- 7768 सोलन से पांवटा साहिब की ओर जा रही थी। जैसे ही बस बनेठी के समीप पहुंची, इसी बीच दूसरी दिशा से सोलन की ओर जा रहे ट्रक नंबर डीएल 1एलएए 3737 की बस के साथ जोरदार टक्कर हो गई।

उधर, नाहन पुलिस मौके पर जांच में जुटी थी। पुलिस टीम दोनों वाहनों के मालिकों के घटनास्थल पर पहुंचने का इंतजार कर रही थी। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।