नशे के खिलाफ बद्दी पुलिस का बड़ा एक्शन : 8.670 ग्राम चिट्टा और 77.770 ग्राम चरस के साथ 3 गिरफ्तार

0

बीबीएन : हिमाचल प्रदेश की बद्दी पुलिस के स्पेशल सेल एक्स ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8.670 ग्राम चिट्टा और 77.770 ग्राम चरस समेत 12,900 रुपये कैश भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने ये कार्रवाई पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के पास अमल में लाई. पुलिस ने बिना नंबर की एक बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवकों प्रिंस कुमार (21) निवासी वार्ड नंबर 3, नालागढ़ और अरविंद वर्मा (39) निवासी वार्ड नंबर 6, नालागढ़ की
तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2.960 ग्राम चिट्टा और 77.770 ग्राम चरस की खेप बरामद की. इसके अलावा पुलिस ने तीसरे व्यक्ति मनजोत सिंह निवासी गांव लहरियां डाकघर भओवाल, तहसील श्री आनंदपुर साहिब, जिला रूपनगर (पंजाब) को भी गिरफ्तार किया है, जिसके किराये के कमरे से 5.710 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है. उन्होंने इस सफल अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों के समर्पित कार्य की सराहना की. उन्होंने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए चेतावनी दी कि नशे के धंधे में लिप्त हर व्यक्ति पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा.

एसपी ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थों की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.