नाहन|
जिला मुख्यालय नाहन में चिट्टे और करंसी नोट के साथ दबोचे गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद अब पुलिस आरोपियों को 1 फरवरी को पुनः अदालत में पेश करेगी. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
बता दें कि जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से पुलिस ने 3,050 रुपए करंसी नोट भी बरामद किए थे. टीम ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई थी.
इस दौरान पुलिस ने आवासीय मकान से साहिल वर्मा (22) पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी मोहल्ला ढाबों और आर्यन तोमर (22) पुत्र स्व. विकास तोमर निवासी मोहल्ला ढाबों नाहन के कब्जे से कुल 8.5 ग्राम चिट्टा के साथ उक्त करंसी नोट बरामद किए थे. इतना ही नहीं पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी आर्यन तोमर के घर की दीवारों पर पुलिस के लिए अपशब्द भी लिखे मिले थे, जिन्हें साझा नहीं किया जा सकता.
उधर, सदर पुलिस थाना नाहन के एसएचओ बृजलाल मेहता ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत से पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.