सनसनीखेज वारदात: मानपुरा में पति ने मौत के घाट उतारी पत्नी, जांच में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बद्दी विनोद धीमान ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किए हैं।

0

बीबीएन : जिला पुलिस बद्दी के मानपुरा थाना क्षेत्र के निचला खेड़ा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक प्रवासी महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही मानपुरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान महिला का शव उसके कमरे में पड़ा मिला। मृतका की पहचान संगीता पत्नी चुनू कुमार साहनी निवासी गांव व डाकघर चिटखाल, जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई है।

पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि संगीता की हत्या उसके पति चुनू कुमार साहनी ने की है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। घटनास्थल की गहनता से जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें:  आपदा से निपटने की तैयारी : बिलासपुर में 'समर्थ-2025' अभियान पर चर्चा, 17 को होगी मेगा मॉक ड्रिल

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बद्दी विनोद धीमान ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किए हैं।

एसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमों का गठन किया है और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। आरोपी के खिलाफ मानपुरा पुलिस थाना में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  श्री महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेले की तैयारियों पर चर्चा, भक्तों की सुरक्षा के साथ सुविधाओं पर फोकस