वॉयस ऑफ कार्निवाल-2025 का विजेता बना जिला सिरमौर का कार्तिक ठाकुर

इस ऑडिशन में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपना हूनर दिखाया. अलग-अलग 7 राउंड पार करने के बाद उन्हें वॉयस ऑफ कार्निवाल का विजेता घोषित किया गया.

0

सोलन/सिरमौर|
जिला सिरमौर की नाहन तहसील के झाझड़ गांव निवासी कार्तिक ठाकुर हाल ही में मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल में वॉयस ऑफ कार्निवाल -2025 बने. मनाली में 20 से 25 जनवरी तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया. इसमें सिरमौर के लाल ने बाजी मारी.

कार्तिक ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 20 जनवरी को मनाली में विंटर कार्निवाल के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें उनका चयन हुआ. इस ऑडिशन में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपना हूनर दिखाया. अलग-अलग 7 राउंड पार करने के बाद उन्हें वॉयस ऑफ कार्निवाल का विजेता घोषित किया गया. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय संगीत के गुरूजनों, पिता देवराज ठाकुर (एसएचओ बद्दी) और अपनी माता सत्या ठाकुर (अध्यापिका पांवटा साहिब) को दिया. कार्तिक ने बताया कि परिवार के सही मार्गदर्शन के बिना इस मुकाम तक पहुंचना नामुमकिन था. उनका परिवार सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में सेटल है.

इंटर कॉलेज में भी हासिल कर चुके पहला स्थान
कार्तिक ठाकुर को बचपन से ही संगीत का शौक है. वह स्कूल के समय से ही संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे हैं. इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भी वह पहला स्थान हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा सोलन में होने वाली संगीत प्रतियोगिता रफी नाइट में भी पहले रनर अप रह चुके हैं. कार्तिक ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से भूगोल में मास्टर डिग्री कर चुके हैं और शास्त्रीय संगीत में प्रभाकर कर संगीत के गूढ़ता से रूबरू हुए.