जीवन में कुछ नया करने के लिए कर्ज सभी लेते हैं, लेकिन आज जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उन्होंने 5, 10 या 15 नहीं, बल्कि 37 करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया।
इतना बड़ा कर्ज लेना किसी आम या खास व्यक्ति के भी बस की बात नहीं होती। इन्होंने न केवल इतना बड़ा जोखिम लिया, अपने ऊपर भरोसा भी रखा। इसी जोखिम और भरोसे से इन्होंने अपनी 2400 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। इनका नाम है मनीष पोद्दार। जो आज के युवाओं के लिए किसी बड़े प्रेरणास्रोत से कम नहीं हैं।
मुंबई के कालबादेवी में पले-बढ़े मनीष पोद्दार ने एक ऐसा चमत्कार कर दिखाया, जो हर किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचा और 37 करोड़ रुपये का कर्जा लिया।
मनीष ने इतना बड़ा रिस्क अपने जीवन में लिया था और इसमें गलती की कोई भी गुंजाइश नहीं थी। मनीष ने अपने ऊपर पूरा भरोसा रखा और आज की तारीख में वह 2400 करोड़ की कंपनी चला रहे हैं।
मनीष ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता के बिजनेस में दिलचस्पी दिखाई। मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने टेक्सटाइल मिल्स में कार्य करना शुरू कर दिया था। यह टेक्सटाइल मिल्स उनके पिता की ही थी। इसके बाद धीरे-धीरे करके मनीष ने डिजाइनिंग और एक्सपर्ट्स का काम भी सीख लिया।
साल 2004 में मनीष ने अपनी सारी पूंजी और 37 करोड़ रुपये का बड़ा कर्जा लिया था। उसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। इस दौरान उन्होंने यूरोप का भी दौरा किया, जहां पर उनको Zara Store देखने को मिला।
इसके बाद से उनका पूरा जीवन बदल गया, क्योंकि इसके बाद उन्होंने Zara के साथ-साथ जैक एंड जोन्स, मिस सिक्स्टी जैसे बड़े ब्रांड के लिए गारमेंट डिजाइन करने का कार्य शुरू कर दिया।
मनीष ने साल 2015 में अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया। उन्होंने रेयर रैबिट के नाम से कंपनी की नींव रखने का फैसला लिया। उन्होंने जेंट्स गारमेंट को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने का निर्णय लिया।
इसी बड़ी प्लानिंग के साथ उन्होंने बेंगलुरु में अपना पहला स्टोर खोल। उन्होंने यूरोप से इस बड़े आइडिया को लिया और कपड़ों को इटली व न्यूयॉर्क से डिजाइन करवाते थे। उनके स्टोर आज की तारीख में विदेश में भी देखने को मिल रहे हैं और धीरे-धीरे करके उन्होंने पूरे भारत में अपनी अच्छी पहचान बना ली।
मनीष पोद्दार ने अपनी रेयर रैबिट कंपनी को आज की तारीख में करोड़ों का बना लिया है। आज की तारीख में उनकी कंपनी की वैल्यू 300 मिलियन डॉलर यानी की 2400 करोड़ है। उन्होंने अपनी कंपनी और अपने बिजनेस की मदद से जेंट्स फैशन को पूरे तरीके से बदल कर रख दिया है।
मनीष पोद्दार की यह बड़ी कहानी आज की तारीख में आम आदमी से बिजनेसमैन बनने की है। यह कहानी हर एक युवा पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
भले ही मनीष पोद्दार का जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ था, लेकिन फिर भी उन्होंने साबित करके दिखा दिया कि आगे बढ़ने से ही जीवन में सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
उनके पिता एक बड़े टेक्सटाइल व्यापारी थे और आपको बताना चाहते हैं कि मनीष पोद्दार को बचपन से ही फैशन और डिजाइनिंग में काफी ज्यादा रुचि थी। इसी इंटरेस्ट के साथ वह आज एक सफल व्यक्ति बन गए हैं।





