इस योजना के माध्यम से रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने मिलती है एक अच्छी रकम

निवेश करना हर समझदार व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होती है। हर कोई हमेशा ऐसी योजना की तलाश में रहता है, जहां पूंजी की सुरक्षा सबसे ऊपर हो और मिलने वाला लाभ टैक्स फ्री हो। शेयर बाजार के जोखिम और बैंक ब्याज की कम दरों के बीच, अक्सर यह तय करना मुश्किल होता है कि गारंटीड रिटर्न कहां मिलेगा।

0

निवेश करना हर समझदार व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होती है। हर कोई हमेशा ऐसी योजना की तलाश में रहता है, जहां पूंजी की सुरक्षा सबसे ऊपर हो और मिलने वाला लाभ टैक्स फ्री हो। शेयर बाजार के जोखिम और बैंक ब्याज की कम दरों के बीच, अक्सर यह तय करना मुश्किल होता है कि गारंटीड रिटर्न कहां मिलेगा।

RTO Add

आज आपके लिए एक ऐसी ही शानदार योजना या फिर एक ऐसा ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपके लिए एकदम सही हो सकता है।

यहां हम बात कर रहे हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में। आपको बताना चाहते हैं कि इस स्कीम को आज की तारीख में सबसे ज्यादा सुरक्षित और सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजनाओं में से एक माना जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह योजना पूरे तरीके से एक सरकारी योजना है। इसीलिए आपका यहां पर जमा किया हुआ पैसा हंड्रेड परसेंट सुरक्षित रहता है।

ये भी पढ़ें:  शिलाई की द मिल्ला को-ऑपरेटिव सोसाइटी को एक बार फिर उत्कृष्ठ पुरस्कार, कांडो बांदली को दूसरा स्थान

अगर आप यहां पर इन्वेस्ट करने से पहले घर पर बैठकर एक प्लानिंग करते हैं तो आप इस योजना को किसी रिटायरमेंट प्लान में बदल सकते हैं। इससे मिलने वाली आय भी पूरे तरीके से टैक्स फ्री मानी जाती है। यही वजह है कि इस योजना को आज की तारीख में बाजार की सबसे ज्यादा आकर्षक योजना में से एक माना जाता है।

वर्तमान में निवेशक इस योजना में 7.1% वार्षिक कंपाउंड ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। यह लाभ कई बैंकों में मिलने वाले ब्याज से काफी ज्यादा बताया जा रहा है।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना में निवेश करना भी बहुत ज्यादा आसान होता है। यहां पर आप साल में एक बार बड़ी रकम को निवेश कर सकते हैं। आप चाहें तो अपनी सुविधा के हिसाब से किश्तों में भी पैसा निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  दुबई में भारत के मुकाबले इतना सस्ता मिलता है सोना, कस्टम विभाग ने सोना लाने पर बनाया है ये नियम

बाजार में मौजूद दूसरी निजी पेंशन योजनाओं के मुकाबले पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आपको शेयर मार्केट के ऊपर नीचे होने का कोई भी खतरा नहीं देखने को मिलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर आपके पैसे जमा होने की गारंटी सरकार द्वारा दी जाती है।

योजना की अवधि कितने वर्ष की होती है?
यहां पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना की अवधि 15 साल की देखने को मिलती है। अगर आप चाहें तो 15 साल के बाद खाता जारी कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप 15 साल के बाद कोई पैसा जमा नहीं भी करते तो आपके खाते में पड़ी पुरानी राशि पर 7.1% का ब्याज मिलता रहेगा।

ये भी पढ़ें:  12 आने से शुरू चाय की प्याली का सफर, वक्त बदला पर पंडित जी की कोयले वाली भट्ठी पर पकी टी का स्वाद नहीं

उदाहरण के लिए यदि आप हर महीने कम से कम 5,000 रुपये का निवेश करते हैं तो इस हिसाब से आप पूरे 15 सालों में 9,00,000 रुपये निवेश कर चुके होंगे। यानी ब्याज समेत आपके खाते में 16,27,284 रुपये जमा हो चुके होंगे।

15 साल बाद इस जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज से आपको पेंशन के रूप में हर महीने 9,628 रुपये आपको मिला करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह योजना आपके लिए सबसे अच्छी योजना में से एक है। अधिक जानकारी के लिए किसी एक्सपर्ट से भी राय ली जा सकती है।