शिलाई : जिला सिरमौर की दुर्गम रोनहाट उपतहसील में एक दुखद हादसा हुआ है, जहां प्रैस की तार शॉर्ट सर्किट होने से 49 वर्षीय एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान फकीरचंद (49) पुत्र कालिया निवासी कफोटी उपतहसील रोनहाट के रूप में हुई है। यह घटना गत वीरवार रात उस समय हुई, जब फकीरचंद कपड़ों पर प्रैस करने के लिए बिजली से लगा रहे थे।
इसी दौरान अचानक तार शॉर्ट सर्किट हो गई और उन्हें जोरदार करंट लगा। करंट लगते ही वह अचेत होकर गिर गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान बिजली में लगा उनके फोन के चार्जर में भी जोरदार विस्फोट हुआ।
गंभीर हालत में उनके परिजन उन्हें तत्काल उपचार के लिए शिलाई अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। शिलाई अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें आधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और जरूरी कार्रवाई पूरी करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
शिलाई के एसडीएम जसपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 25 हजार रुपए की फौरी सहायता राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।





