आयरन की गोली खाने से अचानक बिगड़ी स्कूली बच्चों की तबीयत, जांच के आदेश

दवाई का सेवन करने के कुछ देर बाद ही बच्चों ने पेट में दर्द और घबराहट की शिकायत की, जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

0

नूरपुर : उपमंडल नूरपुर के अंतर्गत एक निजी स्कूल में ‘स्कूल हेल्थ प्रोग्राम’ के दौरान आयरन की गोलियां खाने से पांच बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने का मामला सामने आया है। दवाई का सेवन करने के कुछ देर बाद ही बच्चों ने पेट में दर्द और घबराहट की शिकायत की, जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पीड़ित बच्चों को आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया। राहत की बात यह रही कि उपचार के बाद सभी बच्चों की हालत में सुधार हुआ और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें:  घर से काम पर निकला था युवक, रास्ते में पैर फिसलने से खाई में गिरा, गई जान

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलवर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों में बच्चों को आयरन की गोलियां दी जाती हैं, जिन्हें शिक्षकों की निगरानी में वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खाली पेट इन टैबलेट का सेवन करने से गैस्ट्रिक या जी मिचलाने जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है, जो संभवतः इस मामले में भी हुआ।

पांच बच्चों में से चार को सिविल अस्पताल लाया गया था, जबकि एक बच्चे को परिजन निजी अस्पताल ले गए थे। वर्तमान में सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉ. दिलवर सिंह ने बताया कि इस बारे में ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित किया गया, जो आयरन टैबलेट के स्टॉक को अपने कब्जे में लेकर उनकी गुणवत्ता की जांच करेंगे।

ये भी पढ़ें:  कोलर रेंज में चयनित इन 14 वन मित्रों को जारी हुए नियुक्ति पत्र, विभाग ने दिए ये निर्देश