मंडी में 16 नवंबर को बंद रहेगी सन्यारड़ी सड़क, ये है वजह

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि सन्यारड़ी में पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत के लिए 16 नवंबर को सड़क को अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा।

0

मंडी : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि सन्यारड़ी में पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत के लिए 16 नवंबर को सड़क को अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा पाइप लाइन में हुए रिसाव को ठीक करने के लिए यह कार्य अत्यंत आवश्यक है। इसलिए एक दिन का अस्थायी सड़क बंद प्रावधान लागू किया जा रहा है।

डॉ. मदन कुमार ने बताया कि यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम की धारा 115 के अंतर्गत जारी किया गया है। उन्होंने नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और मरम्मत कार्य में प्रशासन को सहयोग दें।

ये भी पढ़ें:  HRTC बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक