मंडी/नाहन : जिला मंडी में आयोजित छठी राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश पेंचक सिलात चैंपियनशिप- 2025 में सिरमौर जिले ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपनी धाक जमाई है।
इस चैंपियनशिप में सिरमौर से कुल 22 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें से 20 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक और 2 खिलाड़ियों ने रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि पेंचक सिलात के क्षेत्र में सिरमौर जिले की प्रतिभा किसी से कम नहीं है।
सिरमौर टीम की यह उपलब्धि न सिर्फ खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत को दर्शाती है, बल्कि जिले के लिए भी गौरव का विषय है।
इस दौरान अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के समरवीर ने 83 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन तकनीक और कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया।
स्वर्ण पदक जीतने वाले अन्य खिलाड़ियों में चिराग, आरव कागरा, केशव, सूर्यांश, मानवी, तृषि, अथर्व, देवांश, अलीना, अलीजा, अलीशा, सहना, मनन, क्रियांश, श्रीहान, नविका, संजोग और अयांश शामिल हैं, जबकि अबीर और बियांका ने रजत पदक जीतकर टीम की पदक तालिका में योगदान दिया।
सिरमौर टीम ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पेंचक सिलात में अपनी मजबूत पकड़ स्थापित की है। इस उपलब्धि से जिले में खुशी का माहौल है।






