नाहन : भारत विकास परिषद हिमाचल प्रांत की ओर से रविवार को एवीएन स्कूल नाहन में भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए प्रतिभागियों ने भारत की संस्कृति, गौरवमयी परंपरा, नैतिक, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और भारत के समृद्ध स्वर्णिम इतिहास से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भारत विकास परिषद नाहन शाखा के अध्यक्ष पंडित लायकराम शास्त्री और प्रांत के संगठन मंत्री ओंकार जमवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की अलग-अलग शाखाओं, प्रांत स्तर और रीजनल स्तर के पदाधिकारियों और सिरमौर के बुद्धिजीवी वर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. दिनेश भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया, जबकि शिक्षाविद केके चंदोला और समाजसेवी उषा शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाणु की चांदनी व अंशिका ठाकुर ने प्रथम, आईबी पब्लिक स्कूल शिमला के अभिनव व तनिष्क ने द्वितीय और एवीएन स्कूल नाहन के परीक्षित व देवांश और साइंस शिवालिक स्कूल नालागढ़ की शगुन व यश्वशी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह कनिष्ठ वर्ग में डिवाइन स्कूल पांवटा साहिब की परिधि व मनीषा ने पहला, एवीएन नाहन की श्रद्धा व विवान ने दूसरा और ऑकलैंड शिमला के अद्वीविका व निश्चल ने तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य टीमों के विद्यार्थियों ने भी अपनी अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में रीजनल संयुक्त सचिव सोमनाथ शर्मा, जीत गोगिया, वीरेंद्र सहगल, प्रांत अध्यक्ष अशोक टंडन, सत्यम शर्मा, रमेश चोपड़ा, सरोज जमवाल, भूपेश धीमान, दिनेश गोयल, दीप कुमार आर्या ने भाग लिया।
इसके अलावा भारत विकास परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष अनिल सैनी, नाहन शाखा के सचिव जगत राम शर्मा, कोषाध्यक्ष मीरा शर्मा, आरके भारद्वाज, अनुराधा मोहिल, दिनेश चौधरी आदि कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।






