ऐतिहासिक चौगान में 23 को होगा ‘गुरमत समागम’, महान पंथक हस्तियां गुरबाणी कीर्तन से संगत को करेंगी निहाल

इस दौरान पूरा दिन लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। अधिवक्ता अमृत सिंह शाह ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस समागम में पहुंचाने का आग्रह किया।

0

नाहन : ‘हिंद की चादर’ गुरू तेग बहादुर धन धन श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी अते भाई मति दास जी, भाई सतिदास जी, भाई दयाल जी के 350वें शहीदी दिहाड़े नू समर्पित ‘गुरमत समागम’ का आयोजन ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन में 23 नवंबर को आयोजित होगा।

ये भव्य धार्मिक आयोजन गुरुद्वारा के सामने ऐतिहासिक चौगान मैदान में होगा। इस कार्यक्रम में महान पंथक हस्तियां गुरबाणी कीर्तन से संगत को निकाल करेंगी। यह जानकारी ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अमृत सिंह शाह ने वीरवार को नाहन में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कही।

ये भी पढ़ें:  डा. बिंदल ने रचा था नगर परिषद नाहन का सियासी ड्रामा, कांग्रेस ने लगाए ये गंभीर आरोप

उन्होंने बताया कि चढ़दी कला सेवक जत्था, सुखमणि सेवा दल और गुरु प्रबंधन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस समागम में सुबह साढ़े 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक महान पंथक हस्तियां कथा गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल करेंगी।

इस दौरान भाई जगत सिंह जी खालसा (हजूरी रागी, दरबार साहिब), भाई कुलविंद्र सिंह जी (खरड़ वाले), भाई गरजा सिंह जी (ढाडी जत्था, माणकपुर शरीफ), संत बाबा प्यारा सिंह जी (सिरथले वाले), गुरसिक्ख मरजीवड़े (ए.के.जे. कीर्तनी जत्था, देहरादून), भाई हरप्रीत सिंह जी (चंडीगढ़ वाले), अनहद बाधी जत्था (बडू साहिब), भाई गुरमीत सिंह जी (हजूरी रागी, गुरुद्वारा साहिब नाहन) साध संगत को गुरबानी कीर्तन से निहाल करेंगे।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर जिला की इस पंचायत की महिला प्रधान पद से बर्खास्त, DC ने जारी किए आदेश

इस दौरान पूरा दिन लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। अधिवक्ता अमृत सिंह शाह ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस समागम में पहुंचाने का आग्रह किया।

इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब नाहन के मुख्य ग्रंथी भाई लक्ष्मण सिंह, अवकाश सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, पप्पू सिंह, लाल सिंह, हरजिंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह आदि सिख युवक मौजूद रहे।