लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे राजगढ़ के वार्ड नंबर-7 के बाशिंदे, अधिकारी दे रहे सिर्फ आश्वासन

इस समस्या को लेकर कई बार वार्ड के लोग बोर्ड के अधिकारियों से भी मिल चुके है, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलते रहे। हैरानी की बात है कि 4 माह बीत जाने के बाद भी बिजली बोर्ड नया ट्रांस्फार्मर स्थापित नहीं कर पाया है। बोर्ड ने जो अस्थाई व्यवस्था की है, उसमें भी दिनभर कट लग रहे हैं। 

0

राजगढ़ : पिछले 4 माह से नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर-7 कोटली के बाशिंदे लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। इन दिनों क्षेत्र में बढ़ रही ठंड के बीच ग्रामीण हीटर इत्यादि बिजली संयंत्रों का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं। लिहाजा, बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली के प्रति लोगों में आक्रोष बढ़ता जा रहा है। वहीं, बोर्ड के अधिकारी लोगों को केवल आश्वासन देकर सहानुभूति दिखा रहे हैं।

गौर रहे कि बीते दिनों बरसात के दौरान फ्लैश फ्लड के कारण वार्ड नंबर-7 में लगे ट्रांसफार्मर का सारा ढांचा ढह गया था। उस दौरान 5 दिन इस वार्ड में अंधेरा छाया रहा और बिजली आपूर्ति न होने से मोबाइल सहित अन्य विद्युत उपकरण ठप होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। इसके बाद बोर्ड की ओर से विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए यहां अस्थाई व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें:  सुनो सरकार... अब तक नहीं आई पेंशन और ना ही लंबित लाभों का हो पा रहा भुगतान, आखिर इंतजार कब तक

वार्डवासी कुलभूषण सूद, दुर्गेश सिंहमार, प्रदीप सूद, रूप सिंह चौहान, विक्रम कंवर, रेखा ठाकुर, सचिन सूरी, प्रेम कश्यप, गुरमीत सिंह, विवेक सूद, रविकांत आर्य, राकेश कुमार ठाकुर, धर्मपाल, अशोक कुमार फौजी, रमेश कुमार आदि लोगों ने बताया कि इस वार्ड की 300 के आसपास की आबादी बिजली की समस्या से जूझ रही है।

इस समस्या को लेकर कई बार वार्ड के लोग बोर्ड के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलते रहे। हैरानी की बात है कि 4 माह बीत जाने के बाद भी बिजली बोर्ड नया ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं कर पाया है। बोर्ड ने जो अस्थाई व्यवस्था की है, उससे भी दिनभर कट लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  श्री महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेले की तैयारियों पर चर्चा, भक्तों की सुरक्षा के साथ सुविधाओं पर फोकस

उधर, सहायक अभियंता अंकित वर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते दिक्कत आ रही है। फिलहाल इस वार्ड में बिजली की अस्थाई व्यवस्था की गई है। उन्होंने एक सप्ताह में नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने का आश्वासन दिया।