नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को नाहन निवासी गजलकार नासिर यूसुफजई की पांचवीं पुस्तक कब याद न वो आये…, का लोकार्पण समारोह हुआ। इसमें उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर डॉ. हिमेंद्र बाली ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
डॉ. हिमेंद्र बाली ने माहिया संग्रह कब याद न वो आये…, का लोकार्पण कर पहली प्रति साहित्यकार प्रभात कुमार को प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नासिर यूसुफजई प्रदेश के जाने माने लेखक हैं, इनकी काफी अच्छी पुस्तकें निकली हैं।
यह गौरव का विषय है कि इनके जैसा कलाकार नाहन से है। उन्होंने बताया कि माहिया संग्रह पंजाब की विधा है, जिस पर नासिर ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इनकी अभिव्यक्ति विभिन्न पुस्तकों के माध्यम से पाठकों के बीच पहुंचेगी।
बता दें कि नासिर यूसुफजई पहला गजल संग्रह इब्तिदा… का पहला संस्करण मार्च 2014 में निकला था। इस पुस्तक का विमोचन विश्व ख्याति प्राप्त गजल गायक अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन ने किया था। इसके दो और संस्करण निकल चुके हैं। इसके बाद 2015 में पहला माहिया संग्रह इश्क इबादत है और 2023 में दूसरा गजल संग्रह तुम याद आय… प्रकाशित हुआ।
जनवरी 2025 में तीसरे गजल संग्रह धूप का सफर पाठकों के लिए सामने आया। अब उनका दूसरा माहिया संग्रह कब याद न वो आये…, पांचवीं पुस्तक के रूप में पाठकों के बीच पहुंचा है। लोकार्पण समारोह में चित्रकार जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू, पंकज तन्हा, शायर जावेद उल्फत, शायर दीपराज विश्वास, साहित्यकार प्रभात कुमार, अनुज चौहान आदि मौजूद रहे।





