मकर संक्रांति पर हरिपुरधार में उमड़ा आस्था का सैलाब, मां भंगायणी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिला सिरमौर के हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी मंदिर में श्रद्धा और आस्था का भारी सैलाब उमड़ा। भारत दर्शन तीर्थ यात्रा परिवार नाहन की ओर से मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दिनभर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और मां भंगायणी से अपने परिवार की खुशहाली की कामना की।

0

नाहन : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिला सिरमौर के हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी मंदिर में श्रद्धा और आस्था का भारी सैलाब उमड़ा। भारत दर्शन तीर्थ यात्रा परिवार नाहन की ओर से मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दिनभर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और मां भंगायणी से अपने परिवार की खुशहाली की कामना की।

RTO Add

सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां भंगायणी का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजकों ने बताया कि भंडारे की शुरुआत सुबह 9 बजे से कर दी गई थी, जो देर शाम तक लगातार चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई थी।

ये भी पढ़ें:  कांसर स्कूल में सजीं विज्ञान, गणित व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनियां

आयोजन से जुड़े गोपाल अग्रवाल, सुशील गर्ग, अंकुर अग्रवाल, रोहित गोयल, राजकुमार गर्ग, हरिओम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, हरि शरण चौक और प्रदीप सिंघल ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर मां भंगायणी के दरबार में सेवा करने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सेवा व्यवस्था को सुचारू रखा गया, ताकि किसी को भी असुविधा न हो। मां भंगायणी मंदिर परिसर भक्ति, सेवा और श्रद्धा के माहौल से सराबोर नजर आया और मकर संक्रांति का पर्व धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया।

ये भी पढ़ें:  करंट रेट पर गोल्ड बुकिंग, एंटीक हिमाचली कलेक्शन और आकर्षक ऑफर्स ने बढ़ाया ग्राहकों का भरोसा