चोरी मामले में पुलिस ने धरा 20 वर्षीय युवक, रिकॉर्ड खंगाला तो पंजाब में चिट्टा तस्करी से भी जुड़े मिले तार

पुलिस की गहन पूछताछ और जांच में सामने आया कि आरोपी के विरुद्ध पंजाब के फतेहगढ़ स्थित कुमाणु पुलिस थाने में नशा तस्करी का एक मामला पहले से दर्ज है, जिसमें उसके पास से 10 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया था।

0

धर्मपुर : पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत कुमारहट्टी क्षेत्र में एक मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जसकरण पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव कलोल, डाकखाना बड़ोग, जिला सोलन के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार कुमारहट्टी निवासी केवल कृष्ण ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि बीते कल जब वह अपने घर पर मौजूद थे, तो उन्हें मकान की पांचवीं मंजिल से कुछ संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां एक युवक को सामान से भरी बोरी लेकर भागते हुए देखा। शिकायत मिलते ही डगशाई पुलिस चौकी की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया।

ये भी पढ़ें:  बख्शे नहीं जाएंगे नशा कारोबारी, जाल बिछाने वाले ऐसे लोग सर्विलांस पर : सोलंकी

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि तलाशी लेने पर बोरी के भीतर से एक पुराने कंप्यूटर का CPU, एक इलेक्ट्रिक हैंड कटर और रेलिंग में लगने वाले लोहे के पाइप के टुकड़े बरामद हुए। जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी ने शटर का ताला तोड़कर इस सामान पर हाथ साफ किया था।

पुलिस की गहन पूछताछ और जांच में सामने आया कि आरोपी के विरुद्ध पंजाब के फतेहगढ़ स्थित कुमाणु पुलिस थाने में नशा तस्करी का एक मामला पहले से दर्ज है, जिसमें उसके पास से 10 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्र स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नाहन के रमन अव्वल, इन स्वयंसेवियों ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व